MP के CM ने अलग अंदाज में आदिवासियों को किया खिताब; कहा- दुश्मन `लव जिहाद` और `भूमि जिहाद` के जरिए कर रहा कमजोर
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आदिवासियों की एक सभा को खिताब करते हुए कहा कि दुश्मन `लव जिहाद` और `भूमि जिहाद` के जरिए आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को दावा किया कि कुछ लोग धर्मांतरण, "लव जिहाद" और "भूमि जिहाद" के जरिए आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस तरह के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए राज्य सरकार के सपोर्ट का आश्वासन दिया. इंदौर में भिलाला एसटी समुदाय की एक सभा को खिताब करते हुए यादव ने दावा किया कि "दुश्मन" मामूली मुद्दों पर लड़वाकर मासूम आदिवासियों का गैरजरूरी फायदा उठा रहा है.
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
यादव ने कहा, "दुश्मन जानबूझकर धर्मांतरण, लव जिहाद और भूमि जिहाद के ऐसे खेल खेल रहा है. ये सभी चालें आपको कमजोर करने के मकसद से हैं, लेकिन चिंता न करें, सरकार आपके साथ है."
यह भी पढ़ें: हिंदू मुस्लिम शादी में भाजपा विधायक की एंट्री; उत्तराखंड के CM से की ये गुजारिश
क्या है लव जिहाद?
'लव जिहाद' एक शब्द है जिसका इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी और दक्षिणपंथी नेता करते हैं, जो दावा करते हैं कि हिंदू महिलाओं को इस्लामिक जिहाद के जरिए मुस्लिम पुरुषों ने शादी के लिए बहला-फुसलाया है. यादव ने सांस्कृतिक पवित्रता बनाए रखने और साथ ही कुप्रथाओं को मिटाने के लिए अभियान चलाने के लिए आदिवासी लोगों की तारीफ की.
बनेगी रेल लाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के बनने से आदिवासी इलाकों का तेजी से विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने सितंबर में 309 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना के लिए करीब 18,036 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. मुख्यमंत्री ने इंदौर में भिलाला समुदाय के लिए भवन निर्माण और सरकारी जमीन आवंटित करने के लिए 5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है.