नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और नव निर्मित राजनीतिक दल पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के प्रमुख अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh ) 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विधिवत तौर पर शामिल होंगे.
पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि अमरिंदर सिंह उसी दिन अपनी पार्टी को भाजपा में विलय की घोषणा भी करेंगे. उन्होंने बताया कि सिंह के साथ कुछ पूर्व विधायक भी 19 सितंबर को भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं.
अमित शाह से मुलाकात के बाद सिंह ने ट्वीट किया था, “माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बहुत ही उपयोगी बैठक हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों, पंजाब में नार्को-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और पंजाब के समग्र विकास के लिए भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.“ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनाव में हुई थी हार 
गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने अपनी पुरानी कांग्रेस पार्टी द्वारा अपमान का हवाला देते हुए पिछले साल कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बना ली थी. पंजाब के दो बार के मुख्यमंत्री ने इस साल की शुरूआत में भाजपा और अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी. उनकी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस को विधानसभा चुनावों के दौरान एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. यहां तक कि अमरिंदर सिंह खुद अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए थे.
तभी से ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि वह अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर देंगे और भाजपा ज्वॉइन कर पंजाब में अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस के सभी असंतुष्ठ नेताओं को भाजपा में शामिल करवाकर नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे. 



ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in