शख्स ने फेसबुक पर डाली प्रोफेट मोहम्मद स0. के खिलाफ पोस्ट; पुलिस ने लिया एक्शन
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में निखिल त्यागी नाम के शख्स ने प्रोफेट मोहम्मद स0. के खिलाफ कथित तौर पर गलत बयानबाजी की. इसके खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने निखिल को हिरासत में ले लिया है.
Muzaffarnagar: हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद ने प्रोफेट मोहम्मद स0. के खिलाफ कथित तौर पर बयानबाजी की थी. इसके बाद गाजियाबाद में विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसी तरह से मुजफ्फरनगर में एक शख्स ने फेसबुक पर प्रोफेट मोहम्मद स0. के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद इलाके में माहौल कशीदा हो गया. मुजफ्फरनगर में हजारों की तादाद मुस्लिम सड़कों पर उतर आए. मुस्लिम समुदाय की तरफ से फेसबुक पोस्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया. खबर है कि इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, निखिल त्यागी नाम के शख्स ने फेसबुक पर प्रोफेट मोहम्मद स0. के खिलाफ फेसबुक पर कथित तौर पर विवादित बयानबाजी. इसके बाद हालात बेकाबू हो गए. हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्जिम निखिल त्यागी को हिरासत में लिया. मामले में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुल्जिम के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसे हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Narsinghanand Lost: यति नरसिंहानंद लापता; प्रोफेट मोहम्माद को लेकर दिया था विवादित बयान
बहराइच दंगा
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मौजूद महसी इलाके में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के दरमियान हिंसा हुई. हिंसा के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में 87 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आरोपी बनाए गए तकरीबान 30 मुस्लिमों के घरों को अवैध निर्माण करार दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनके घर पर बुलडोजर कार्रवाई हो जाए.
नरसिंहानंद का बयान
इससे पहले गाजियाबाद के डासना में मौजूद मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद ने कथित तौर पर प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ गलत बयानी की थी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने उनके खिलाफ विरोध किया था और गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद नरसिंहानंद के समर्थकों ने दावा किया था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस ने कहा था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. नरसिंहानंद ग़ाज़ियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं.