मुंबईः फिल्मकार और डांस निर्देशक फराह खान कुंदर ने बुधवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं और जल्द ही उससे उबरने की उन्हें उम्मीद है. ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैपी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों की 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के बाद भी वह संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘टीके की दोनों खुराक लेने और टीकाकरण करा चुके ज्यादातर लोगों के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड से संक्रमित हो गई हूं. मैंने पहले ही उन सभी को परीक्षण कराने के लिए बोल दिया है जिनके संपर्क में मैं आई हूं. उन्होंने कहा, ‘‘ यदि मैं (अधिक उम्र एवं घटती याददाश्त की वजह से) किसी को भूल गई हूं तो कृपया वह भी जांच करा लें. मुझे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में अभी भी आ रहे हैं कोविड के पाॅजिटिव मामले 
फराह फिलहाल ‘‘जी कॉमेडी शो’ की जज के रूप में नजर आती हैं और उन्होंने हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ एक डांस रियलिटी शो के लिए शूट किया था. मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की इस संक्रमण से जान चली गई है. महानगर में अबतक 7,44,155 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,977 की मौत हो गई है.


Zee Salaam Live Tv