Farooq Abdullah Statement: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्लाह ने कहा है कि कश्मीर से आतंकवाद तभी खत्म होग जब सरकार कश्मीरियों का दिल जीतना होगा और पाकिस्तान से इस मसले पर बात करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने बीते दिन हुई सब-इंस्पेक्टर की हत्या की निंदा की और कहा कि उनके परिवार को मुआवज़ा मिलना चाहिए. 


उनके मंत्री देते रहते हैं बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फारूक अब्दुल्ला ने बात करते हुए कहा कि मैं सब इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद की हत्या की निंदा करती हूं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह आतंकवाद खत्म नहीं होने वाली है. ये कारवां तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हुकूमत लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश नहीं करेगी और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगी. फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि उनके मंत्री अकसर बयान देते रहते हैं कि यह सब खत्म हो जाएगा, लेकिन यह होने वाला नहीं है. 


जनसंख्या के मुद्दे पर भी बोले फारूक अब्दुल्ला


रिपोर्ट के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने जनसंख्या के मुद्दे पर कहा कि हमें विविधता को मजबूत करना चाहिए. विविधता से ही भारत एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर और तमिलनाड़ू में कोई समानता नहीं है लेकिन एकजुटता और विकास के संकल्प ने देश के सभी राज्यों को एक साथ जोड़ा हुआ है और इसे मजबूत किया जाना चाहिए.


आपको बता दें बीती रोज 12 जुलाई को सब इंस्पेक्टर मश्ताक अहमद की कुछ मिलिटेंट्स की हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक मुश्ताक अहमद लाल बाजार में तैनात थे. जिसके बाद कई लीडरान का रिएएक्शन साने आया था और इस कृत की मजम्मत की थी. इसी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यह बात की है. मुश्ताक अहमद की मौत पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी अफसोस जता चुकी हैं.


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in