Kiren Rijiju on Former Judges: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत के पूर्व जजों पर बड़ा इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि भारत के कुछ पूर्व जज "भारत के खिलाफ ग्रुप" का हिस्सा हैं. वह भारत की न्यायपालिका को विपक्षी पार्टी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. किरण रिजजू भारत के कानून मंत्री हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के खिलाफ काम कर रहे जज


किरेन रिजिजू ने कहा है कि "हाल ही में जजों की जवाबदेही पर एक सेमिनार हुआ. लेकिन सेमिनार इस बात पर केंद्रित हो गई कि कैसे कार्यपालिका न्यायपालिका को प्रभावित कर रही है. कुछ न्यायाधीश ऐसे हैं जो कार्यकर्ता हैं और भारत विरोधी गिरोह का हिस्सा हैं, जो विपक्षी दलों की तरह न्यायपालिका को भी सरकार के खिलाफ करने की कोशिश कर रही है." 


यह भी पढ़ें: जामिया के फैसले से नाराज छात्र, CUET के तहत दाखिला नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन


सरकार पर लगाम लगा रहे जज


किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि "कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सुप्रीम कोर्ट में जाकर कहते हैं कि सरकार पर लगाम लगाइए. यह नहीं हो सकता. न्यायपालिका तटस्थ है और जज किसी भी ग्रुप या राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं हैं. ये लोग खुले तौर पर कैसे कह सकते हैं कि भारतीय न्यायपालिका को सरकार से लोहा लेना चाहिए?" 


न्यायपालिका को कमजोर करने के लिए किया जा रहा काम


ख्याल रहे कि किरेन रिजिजू इंडिया टुडे के कंक्लेव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि "अगर राहुल गांधी या कोई और ये कहता है कि भारतीय न्यापालिका का अपहरण हो गया है या देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है. न्यायपालिका मर चुकी है, इसका क्या मतलब है? भारतीय न्यायपालिका को कमजोर करने के लिए सोच-समझकर काम किया जा रहा है. इसलिए वे दिन-ब-दिन यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार भारतीय न्यायपालिका को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है."


Zee Salaam Live TV: