पश्चिमी दिल्ली की फैक्टरी में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड 16 गाड़ियां मौजूद
फायर ब्रिगेड के एक अफसर ने बताया कि दमकल की करीब 16 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल विभाग के एक अफसर ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे हादसे की जानकारी मिली. उन्होंने कहा, मौके पर कुल 17 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है.
पश्चिमी दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में डीडी मोटर्स के पास मौजूद फैक्ट्री से काले धुएं की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं.
डीएफएस निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.
यह घटना दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक गोदाम में लगी आग के ठीक दो दिन बाद हुई है, जहां प्लास्टिक का सामान रखा गया था. आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी.
ZEE SALAAM LIVE TV