नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल विभाग के एक अफसर ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे हादसे की जानकारी मिली. उन्होंने कहा, मौके पर कुल 17 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में डीडी मोटर्स के पास मौजूद फैक्ट्री से काले धुएं की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं. 



डीएफएस निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.


यह घटना दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक गोदाम में लगी आग के ठीक दो दिन बाद हुई है, जहां प्लास्टिक का सामान रखा गया था. आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी.


ZEE SALAAM LIVE TV