Mali News: बुर्किना फासो की सीमा के पास माली के मध्य इलाके के एक गांव पर एक सशस्त्र समूह के जरिए किए गए हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है. एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादातर लोग खेत में कर रहे थे काम
बैंकोस कस्बे के मेयर मौलाये गुइंडो ने बताया, "डेंबो गांव में हमलावरों ने  21 जुलाई की शाम को ग्रामीणों पर उस समय हमला कर दिया, जब उनमें से ज्यादातर लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. देश की सैन्य सरकार उत्तरी इलाके में हिंसा को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं, मध्य माली में ऐसे हमले लगातार बढ़ रहे हैं. 


इससे पहले 21 लोगों की हत्या
21 जुलाई के हुए हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी संगठन ‘जेएनआईएम’ का हाथ माना जा रहा है, जो इलाके के ग्रामीणों को अक्सर निशाना बनाता है. विद्रोहियों ने जुलाई में भी इसी तरह एक विवाह समारोह पर हमला किया था और कम से कम 21 लोगों की हत्या कर दी थी.


मध्य और उत्तरी माली हिंसा है जारी
मध्य और उत्तरी माली में सशस्त्र हिंसा एक दशक से भी ज़्यादा समय से जारी है. उत्तरी शहरों में सत्ता से बेदखल किए गए चरमपंथी विद्रोही हाल ही में निष्कासित फ्रांसीसी सैनिकों की मदद से फिर से संगठित हुए हैं और उन्होंने दूरदराज के गांवों और सुरक्षा बलों पर हमले शुरू कर दिए हैं. उत्तर में सक्रिय जातीय तुआरेग विद्रोहियों के साथ 2015 का शांति समझौता भी टूट गया है, जिससे सुरक्षा संकट और गहरा गया है.