FIFA World Cup 2022: तकरीबन एक महीने तक चले फुटबॉल वर्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को शिकस्त दी. पूरे वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प था. अर्जेंटीना ने ये मैच 4-2 से जीता. फाइनल मुकाबले में मिली हार से फ्रांस के खिलाड़ियों समेत यहां के लोगों में जबरदस्त मायूसी है. इसीलिए यहां के लोगों ने कई जगह हंगामा कर दिया. देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात पैदा हो गए. 


मैच हारने के बाद हुआ हंगामा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही फ्रांस अर्जेंटीना से हारा वैसे ही फ्रांस के लोगों ने पेरिस में हंगामा करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने यहां गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कई जगहों पर आग लगा दी. हालात इतने बेकाबू हो गए कि यहां सिक्योरिटी फोर्सेज को बुलाना पड़ा और उन्होंने आंसू गैस के गोले दाग कर लोगों तो तितर बितर किया. 


दागे गए आंसू गैस के गोले


फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस के कई इलाकों में देखा जा रहा था. यहां सड़कों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स लगी थीं. जैसे-जैसे मैच अपने आखिरी मरहले में पहुंच रहा था लोगों की सांसें बढ़ रही थीं. लेकिन जैसे ही पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हार मिली लोगों का गुस्सा फूटने लगा. पूरे फ्रांस के कई इलाकों से हिंसा की खबरें आने लगीं. लोग बेकाबू होने लगे. लोगों ने आगजनी करनी शुरू कर दी. गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ऐसे में सिक्योरिटी फोर्सेस को पेरिस के अलावा लॉयन में भी आंसू गैसे के गोले दागने पड़े. 


यह भी पढ़ें: FIFA World Cup Final: मेस्सी ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड; विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम


हिंसा के वीडियो हुए वायरल


सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जो फ्रांस के बताए जाते हैं. वीडियों में लोग कारों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं साथ ही कुछ जगहों पर आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फाइनल मुकाबले से पहले ही फ्रांस में पुलिस वालों की तैनीती की गई थी. लेकिन जैसे ही फ्रांस को हार मिली लोगों ने हिंसा करनी शुरू कर दी. 


कैसा रहा मुकाबला?


फीफा वर्ड कप का फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में हुआ. मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से शिकस्त दी. अर्जेंटीना की तरफ से लियोनल मेस्सी ने 2 गोल दागे. मुकाबला 3-3 पर अटक गया इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने खिताब को अपने नाम किया. 


Zee Salaam Live TV: