Owaisi की पार्टी के नेता का लड़कियों के साथ डांस VIRAL, अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज
हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने कांस्टेबल नरेश की शिकायत पर एआईएमआईएम नेता परवेज के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है.
हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने एआईएमआईएम (AIMIM Leader) के एक नेता के खिलाफ अपने फॉर्म हाऊस में रेव पार्टी (Rave Party) आयोजन करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. चंद्रयान गुट्टा पुलिस स्टेशन में एआईएमआईएम नेता परवेज (AIMIM Leader Parvez) के खिलाफ आपीसी की धारा 294 और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने कांस्टेबल नरेश की शिकायत पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है. कांस्टेबल नरेश का कहना है कि उन्होंने व्हाट्सएप पर एक वीडियो देखा, जिसमें कुछ औरतें मर्द मेहमानों को एंटरटेन कर रही थीं. कांस्टेबल ने आरोप लगाया था कि इस पार्टी में गोल ड्रग्स ले कर नाच रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम के नेता परवेज ने 13 फरवरी को अपने नए फॉर्म हाऊस में एक रेव पार्टी का आयोजन किया था. उसके बाद उस रेव पार्टी के दो वीडियो वायरल हो गए, जिसकी बुनियाद पर पुलिस ने परवेज और उसके साथियों फारूक, जहांगीर, आजम, बाबा और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने जारी की लापता जवान की फोटो, रिहाई को लेकर पत्रकार ने कही बड़ी बात
इस रेव पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर खूब कमेंट भी कर रहे है. एक सोशल मीडिया यूजर शीतल चोपड़ा ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कौन कहता है कि एआईएमआईएम वाले प्रोग्रेसिव नहीं है. ये एक रेव पार्टी की तस्वीर है जो हैदराबाद के पुराने शहर में एआईएमआईएम के नेता की तरफ से आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर पुलिस ने शख्स का बीच सड़क में किया बुरा हाल, हैरान कर देगा VIDEO
Zee Salam Live TV: