पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में शुक्रवार को कैंप इलाके में मौजूद फैशन स्ट्रीट मार्केट (Fashion Street Market) में आग लग गई. आग इतनी भयानक की आसमान में धुएं का गुबार छा गया था. जिसे कई किलोमीटर से साफ देखा जा सकता था. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग पर काबू पालिया गया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी भी जानी नुकसान की खबर नहीं है लेकिन भारी माली नुकसान हुआ है. एक खबर के मुताबिक 400 से ज्यादा छोटी बड़ी दुकानें जलकर राख के ढेर में तबदील में हो गई हैं. 



खबरों के मुताबिक 9 बजे के आस पास यह आग लगी. जिसकी किसी ने मेहकमा फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. जिसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वारदात वाली जगह पहुंची और आग पर काबू पाने में मसरूफ हो गईं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 4 टैंकर मौके पर पहुंचे. जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. 



ZEE SALAAM LIVE TV