Bird Flu Case India: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में चार साल के एक बच्चे में एच9एन2 वायरस से उत्पन्न बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण का मामला पाया गया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मरीज को फरवरी में लगातार गंभीर श्वसन समस्याओं, तेज बुखार और पेट में ऐंठन के कारण स्थानीय अस्पताल की बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था और इलाज के के तीन महीने बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी.


पोल्ट्री के संपर्क में था मरीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी ने बताया कि मरीज घर में तथा अपने आस-पास पोल्ट्री के संपर्क में था, तथा उसके परिवार तथा अन्य संपर्कों में से किसी में भी श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षण नहीं दिखे हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि रिपोर्टिंग के वक्त टीकाकरण का स्टेटस और एंटीवायरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट की डिटेल मौजूद नहीं थी.


भारत में है दूसरा मामला


एजेंसी ने कहा कि यह भारत में एच9एन2 बर्ड फ्लू का दूसरा मानव संक्रमण है, 2019 में यह पहला मामला सामने आया था. हालांकि एच9एन2 वायरस आमतौर पर हल्की बीमारी का कारण बनता है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि इसके अलावा मनुष्यों में भी छिटपुट मामले सामने आ सकते हैं, क्योंकि यह वायरस अलग-अलग इलाकों में पोल्ट्री में प्रसारित होने वाले सबसे प्रचलित एवियन इन्फ्लूएंजा वायरसों में से एक है.