भोपाल रेलवे स्टेशन पर गिरा फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा, 7 ज़ख्मी
मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर जुमेरात के रोज़ प्लेटफार्म न. 2 का फुट ओवर ब्रिज गिर गया है. जिसमें 7 अफराज ज़ख्मी बताए जा रहे हैं, जिनको ईलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में मुंतकिल कर दिया गया है. यह हादसा सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आस पास पेश आया.
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर जुमेरात के रोज़ प्लेटफार्म न. 2 का फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और दागर 6 ज़ख्मी बताए जा रहे हैं, जिनको ईलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में मुंतकिल कर दिया गया है. यह हादसा सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आस पास पेश आया.
प्लेटफार्म पर कैंटीन चलाने वाले एक शख्स का कहना है कि रेलवे इंतेज़ामिया को फुट ओवर ब्रिज पर प्लेटस के खिसकने की बात बताई थी. फिर भी कोई एकश्न नहीं लिया गया. जबकि डीआरएम का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि लापरवाही कहां बरती गई.