नई दिल्ली: हज मुसाफिरों का आखिरी कारवां दिल्ली से रवाना हो गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से वाले विमान संख्या SV-759 ने दिल्ली से 96 हज यात्रियों के आखिरी जत्थे को लेकर उड़ान भरी. यह विमान जेद्दा जाएगा और वहां से सभी हज यात्रियों को दूसरे विमान से मदीना ले जाया जाएगा.


8 हजार से ज्यादा यात्री रवाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें दिल्ली एम्बार्केशन प्वाइंट से कुल 8263 हज यात्री इस साल (2022) हज के लिए के गए हैं. जानकारी के मुताबिक हज की शुरूआत 7 जुलाई के आसपास हो जाएगी और 12 जुलाई तक पूरी होगी. सभी आजमीन की वतन वापसी की शुरूआत 16 जुलाई से होती जो 28 जुलाई तक चलेगी.


आपको बता दें इंडोनेशिया के बाद भारत सबसे ज्यादा हज यात्रियों को भेजता है. 23 अप्रैल 2022 को एएनआई को दिए बयान में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि 'हज यात्रा 2022 लगभग 80 हजार भारतीय कोटे के साथ होगी. इंडोनेशिया के बाद भारत सबसे ज्यादा हज यात्रियों को भेजता है.'



5 जून 2022 को मुख्ताक अब्बास नकवी ने एनएनआई से बातचीत करचे हुए कहा कि 2 साल बाद तकरीबन 50,000 भारतीय मुसलमानों के साथ हज यात्रा फिर से शुरू हो रही है. सऊदी सरकार द्वारा निर्धारित COVID प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, तीर्थयात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया है. आपको बता दें 4 जून 2022 को मुंबई से पहले काफिले ने हज के लिए उड़ान भरी थी.



 


Zee Salaam Live TV