Jantar Mantar, Bajrang Punia: दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के तंबू पुलिस ने उखाड़कर फेंक दिए हैं. साथ ही कहा है कि उन्हें अब कहीं पर भी प्रदर्शन की इजाज़त नहीं होगी. रविवार को जब पहलवानों को हिरासत में लिया गया तो बजरंग पूनिया ने कहा था,"हमें गोली मार दो." उनके इस बयान पर एक पूर्व आईपीएस अफसर का बयान सामने आया है. अपने इस बयान को लेकर पूर्व आईपीएस अफसर ट्रोल भी रो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूनिया के बयान पर पूर्व आईपीएस अफसर डॉक्टर एनसी अस्थाना ने ट्वीट करते हुए लिखा,"ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है. दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का हक है. उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी. मगर वह जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है. फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!"



बात यहीं तक रुकने वाली नहीं थी. उनके इस बयान पर बजरंग पूनिया ने भी पलटवार करते हुए कहा कि हम तैयार हैं बता कहां आना है. पूनिया ने पूर्व आईपीएस अफसर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,"ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है. भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली. यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही."



कौन हैं एनसी अस्थाना?


बजरंग पूनिया को गोली मारने वाला ट्वीट करने वाले अस्थाना वही अफसर हैं जिन्होंने साल 2021 में पुलिया दमन के खिलाफ एक लेख लिखा था. NC अस्थाना केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के तौर पर काम कर चुके हैं. उससे पहले वो BSF और CRPF में ADG के पद पर भी रह चुके हैं. 


यहां बात भी उल्लेखनीय है कि रविवार को जंतर-मंतर पुलिस और पहलवानों के बीच जमकर बवाल हुआ. भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नई संसद पर महापंचायत करने को कहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और खूब धक्का मुक्की भी हुई. जिसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी दौरान बजरंग पूनिया ने गोली मारने वाली बात कही थी. 


ZEE SALAAM LIVE TV