Lewis Khurshid: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद की बीवी लुईस खुर्शीद को उनके अगुआई वाली ट्रस्ट के जरिए कृत्रिम अंगों और उपकरणों के वितरण में सरकारी धन के कथित दुरुपयोग से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए आज यानी 15 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ में ED जोनल कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है. पिछले हफ्ते बरेली की एक MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में लुईस खुर्शीद और एक दूसरे मुल्जिम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और सुनवाई की अगली तारीख 16 फरवरी तय की थी.


मनी लॉन्ड्रिंग का ED मामला 2017 की राज्य पुलिस की एफआईआर से उपजा है. विशेष लोक अभियोजक अचिंत्य द्विवेदी ने कहा था कि 2009-10 के दौरान जिले के भोजीपुरा इलाके में लुईस खुर्शीद के डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड पर्सन्स द्वारा कृत्रिम अंगों और उपकरणों के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें गड़बड़ी के इल्जाम लगने पर सरकार ने मामले की जांच करायी. उन्होंने बताया कि यह पाया गया कि कार्यक्रम में फर्जी मुहरों और हस्ताक्षरों का इस्तेमाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया.


इस मामले में तीन मुख्य मुल्जिम थे, जिनमें ट्रस्ट की प्रोजेक्ट मैनेजर लुईस खुर्शीद, ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्यूष शुक्ला और सचिव अतहर फारूकी शामिल थे. कुछ साल पहले शुक्ला की मृत्यु हो गई. जराए के मुताबिक, ईडी ने शुक्ला की बीवी और कुछ दूसरे लोगों के बयान दर्ज किए हैं और अब लुईस खुर्शीद को जांच में शामिल होने के लिए कहा है. कोर्ट ने मुल्जिमों को कई बार समन जारी किया था लेकिन वे न तो पेश हुए और न ही उन्हें मामले में जमानत मिली. इस बीच लुईस खुर्शीद से फोन पर संपर्क करने की कोशिशें नाकाम रहीं और यह पता नहीं चल पाया कि वह ईडी के सामने पेश होंगी या नहीं.