G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने शनिवार को नए रणनीतिक साझेदारी समझौते पर दस्तखत किया है. ब्रिटेन और सिंगापुर के बीच रणनीतिक भागीदारी होने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश पीएम का कार्यालय) ने कहा कि दोनों मुल्क ‘नई और आधुनिक’ द्विपक्षीय निवेश करार को जल्द आखिरी शक्ल देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस करार से सिंगापुर और ब्रिटेन की कंपनियां एक-दूसरे के यहां ज्यादा यकीन के साथ निवेश कर सकेंगी, साथ ही इससे दोनों मुल्कों की अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार के मौका बढ़ने और तरक्की  की उम्मीद है. दिल्ली में बयान जारी कर सुनक ने कहा, ‘‘सिंगापुर के साथ यह नया समझौता हमें अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने की राह में और भी आगे ले जाएगा. हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुस्तक़बिल की रूप रेखा पर काम कर रहे हैं. हम अपने आने वाले भागीदारों के साथ ऐसा कर रहे हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘पीएम के रूप में, मैंने ब्रिटेन के लोगों के फायदे को अपनी अंतरराष्ट्रीय बातचीतों के दौरान आगे और केंद्र में रखा है. मैं यह यकीनी तौर पर कर रहा हूं कि कूटनीति नतीजे निकले. आप पहले ही देख चुके हैं कि ये समझौते गैर कानूनी आव्रजन को रोकेंगे, हमारी अर्थव्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाएंगे और हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे.’’


डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि सुनक के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ब्रिटेन ने कई नए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौते किए हैं. उसने बताया कि भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि पर 12 दौर की बातचीत हो चुकी है और कुछ मामलों पर सहमति बननी बाकी है. एक बयान में कहा गया, ‘‘हम मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें भारत के साथ एक समझौता भी शामिल है, जो किसी भी यूरोपीय मुल्क के साथ दस्तखत किया जाने वाला पहला करार होगा.’’


Zee Salaam