Garmin instict 2 smart watch: गार्मिन ने भारत में की धूप से चार्ज होने वाली स्मार्टवाच लॉन्च, जानें कीमत
Garmin instict 2 smart watch: मशहूर घड़ी कंपनी अग्रणी वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने भारत में एक नया स्मार्टवाच लांच किया है. इस घड़ी की खास बात यह है कि ये धूप से चार्ज होगी और इसमें कई फीचर्स हैं. और इस घड़ी में आपका लाईव लॅाकेशन भी बताएगा.
Garmin instict 2 smart watch launch date: मशहूर घड़ी कंपनी अग्रणी वियरेबल ब्रांड गार्मिन ( Garmin Watch Company ) ने गुरुवार को भारत में नई स्मार्टवॉच सीरीज 'इंस्टिंक्ट 2' ( Garmin Instict 2 ) लॉन्च की. इसमें इंस्टिंक्ट 2एक्स सोलर और इंस्टिंक्ट 2एक्स सोलर-टैक्टिकल एडिशन भी शामिल हैं. ब्रांड ने 'इंस्टिंक्ट 2' सीरीज 25 मई से दोनों सुविधाओं के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगी. कंपनी ने आकर्षक कीमतों की घोषणा की है जो 33,490 रुपये से शुरू हो रही है.
गार्मिन के दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के क्षेत्रीय निदेशक स्काई चेन ने एक बयान में कहा कि खेल और बाहरी उत्साही लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. और ये सौर-संचालित एंव सैन्य-मानक स्मार्टवॉच जो कि एक चिकने डिजाइन के साथ कठोर स्थायित्व को जोड़ती हैं. और इसमें आसान डिस्प्ले एंव उन्नत बैटरी और अन्य सुविधाओं से युक्त होगी.
पानी और खरोंच का नहीं होगा असर
यह घड़ी पानी व खरोंच प्रतिरोधी पावर ग्लास लेंस जैसी सुविधाओं से लैस एंव सौर चाजिर्ंग क्षमता स्मार्टवॉच मोड में असीमित बैट्री को लम्बे दिनों तक चलाने के लिए उपयोगी होगा. इंस्टिंक्ट 2 सोलर स्मार्टवॉच एडिशन में एक बिल्ट-इन एलईडी फ्लैशलाइट भी है.जबकि इंस्टिंक्ट 2 सोलर टैक्टिकल एडिशन में एक मल्टी एलईडी फ्लैशलाइट है. जो सफेद और हरे रंग के रोशनी साथ होगी.
ये पांच फूड्स खाने से ब्लड प्रेशर होगा नॅार्मल
हरी बत्ती के कारण घड़ी को और आकर्षक बनाती है.और बहुत फायदेमंद है. क्योंकि यह रात के संचालन के दौरान उपयोगकर्ताओं को अपनी प्राकृतिक रात की दृष्टि बनाए रखने में मदद करता है और इसके आलावा दोनों स्मार्टवॉच संस्करण उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य और फिटनेस लक्ष्यों को ट्रैक करने के लिए हृदय गति की निगरानी करने के लिए तथा गतिविधि ट्रैकिंग के लिए और नींद ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लेस है.
इस घड़ी में है ये खास फीचर्स
इंस्टिंक्ट 2एक्स सोलर ने 'ऑब्सट्रेल कोर्स रेसिंग' नामक एक नई गतिविधि शुरू की है. और बाधा कोर्स रेसिंग सुविधा के साथ. एथलीट चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रमों के दौरान अपने प्रदर्शन को सटीक रूप से ट्रैक और विश्लेषण कर सकते हैं और व्यापक डेटा प्रदान करने में भी उपयोगी रहेगा. कंपनी ने बताया कि इंस्टिंक्ट 2एक्स सोलर-टैक्टिकल एडिशन पैराशूट गतिविधियों के लिए नाइट विजन कम्पैटिबिलिटी और स्टील्थ मोड और जंपमास्टर मोड जैसी विशेष विशेषताएं प्रदान करता है.