मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की पोर्नोग्राफी मामले में पेशगी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. अब एक्ट्रेस के वकील का कहना है कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हाईकोर्ट की तरफ से पेशगी ज़मानत की अर्जी खारिज होने के बाद अब गहना को एक बार फिर से इस मामले के बढ़ने पर गिरफ्तारी का डर सता रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले गहना वशिष्ठ ने सेसन कोर्ट में पेशगी जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने हाई कोर्ट का रुख किया था. यहां भी एक्ट्रेस को झटका ही लगा है.



ये भी पढ़ें: जब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गाया 'एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई', देखिए VIDEO


गौरतलब है कि गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच ने एक वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने और शूटिंग में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. बता दें कि मालवानी पुलिस स्टेशन में दर्ज केस को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था. दरअसल शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के 3 से 4 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ के खिलाफ एक मॉडल ने FIR दर्ज करवाई है.


ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ के निधन से टूट गई ये एक्ट्रेस, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, फैंस से की यह अपील


काबिले ज़िक्र है कि 28 जुलाई को राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तारी किया गया था. राज की गिरफ्तारी के बाद जहां गहना उनका पक्ष लेती नजर आई हैं तो वहीं उनके खिलाफ 28 जुलाई को मुम्बई के मालवणी पुलिस स्टेशन में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई थी. इस गिरफ्तारी के बाद गहना का जमकर गुस्सा फूटा था.


Zee Salaam Live TV: