GSEB Class 12th Science Result: पिछली बार के मुकाबले खराब रहा इस बार रिजल्ट, जानें ग्रेड वाइज पासिंग फीसद
GSEB Class 12th Science Result Out: गुजरात बोर्ड साइंस का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार का पासिंग फीसद पिछली बार के मुकाबले काफी कम रहा है. पढ़ें पूरी खबर
GSEB Class 12th Science Result Out: गुजरात बोर्ड साइंस स्ट्रीम का आज रिजल्ट घोषित हो गया है. रिजल्ट जारी करने के लिए टाइम 9 बजे रखा गया था. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट Gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. डेटा के अनुसार इस बार एचएससी एग्जाम में कुल 1.09 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें से साइंस के एग्जाम में केवल 40 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया.
कैसे करें जीएसईबी रिजल्ट चेक (GSEB Class 12th Science Result Declared)
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे ही आप लॉगइन करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको अपना सीट नंबर डालना होगा. जैसे ही आप सब्मिट पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसका प्रिंटआउट निकलवा लें, और सॉफ्ट कॉपी भी अपने डिवाइस में सेव कर लें.
कितने लोगों ने पास किया एग्जाम
अगर बात करें ग्रेड के अनुसार पास हुए छात्रों की तो A2 पाने वाले 1523 छात्र, B1 पाने वाले 6188 छात्र B2 पाने वाले 11,984 छात्र और C1 पाने वाले 19,135 छात्र रहे. बात करें ओवर ऑल परसेंटेज की जो इस बार 65.58 छात्रों ने परीक्षा को पास किया है, जो कि 2022 के मुकाबले 6.54 फीसद कम है. 2022 में 72.02 छात्रों ने इस एग्जाम को पास किया था.
इस तरीके से भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक
रिजल्ट चेक करने के कई तरीके हैं. इसे आप व्हाट्स एप के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना सीट नंबर 6357300971 पर पर भेजना होगा, और रिप्लाई में आपको आपका रिजल्ट जिख जाएगा.