Gujarat Election 2022: गुजरात असेंबली इलेक्शन में अब कुछ वक़्त ही बाक़ी है. इसके मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने अपने उम्‍मीदवारों की पांचवी और आख़िरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में खेरालु, मानसा और गरबाड़ा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खेरालु से सरदार सिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण गरबाड़ा सीट से महेंद्र भाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 नवंबर को जारी की थी चौथी लिस्ट 
बता दें कि 14 नवंबर को बीजेपी ने गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी. इस चौथी लिस्ट में पार्टी ने अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) की सीट में तब्दीली करके अल्पेश ठाकोर को अब गांधीनगर साउथ से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा को जामनगर नॉर्थ असेंबली सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी वीरमग्राम से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला; मुल्ज़िम शुभम सांगरा पर बालिग़ के तौर पर चलेगा केस


गुजरात में कुल 182 सीटों पर वोटिंग 
हाल ही में पुल हादसे की वजह से सुर्ख़ियों में रही मोरबी असेंबली सीट से बीजेपी ने मौजूदा एमएलए का टिकट काटकर पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया है, जो कथित रूप से हादसे के वक़्त लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे, जबकि सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया असेंबली सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. गुजरात की कुल 182 सीटों पर पहले मरहले में एक दिसंबर को 89 सीटों पर और दूसरे मरहले में पांच दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दरमियान मुक़ाबला है. अब देखना यह होगा कि गुजरात में कौन सी पार्टी कामयाबी का परचम लहराएगी.


 


Watch Live TV