Himmat Nagar Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौत; Video
![Himmat Nagar Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौत; Video Himmat Nagar Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौत; Video](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/09/25/3262487-gujarataccident.jpg?itok=HY1cwm78)
Himmat Nagar Accident: गुजरात के हिम्मतनगर इलाके में कार और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें 7 लोगों की जान चली गई है. हादसा इतना भयानकर था कि कार पूरी तरह से डैमेज हो गई है.
Himmat Nagar Accident: गुजरात से एक भयानक वीडियो सामने आया है. वीडियो हिम्मतनगर इलाके का बताया जा रहा है. दरअसल एक तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा घुसी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बुधवार सुबह पेश आया है. गुजरात पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में कार में बैठे सभी 7 लोगों की मौत हो गई है.
कैसे हुआ हादसा?
कार में 7 लोग सवार थे जो शामला जी से अहमदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान कार की ट्रेलर से पीछे से टक्कर हो गई जो नेशनल हाईवे से जा रहा था. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में सभी कार सवार की मौत हो गई है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार कितनी बुरी तरह से डैमेज हो गई है. देखन में कार सफेद इन्नोवा लग रही है. वहां मौजूद प्रशासन के लोग कार के हिस्से उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 6 बजे पेश आया है. एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसमें हादसे में मारे जाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के थे.