Gyanvapi Hearing: वज़ूखाने को लेकर आज HC में सुनवाई, जानें पूरा मामला
Gyanvapi Wazukhana Hearing: ज्ञानवापी वजूखाने को लेकर आज सुनवाई होनी है. इलाहाबद हाई कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने वाला है. पिछली सुनवाई वकील के बीमार पड़ने की वजह से स्थगित हो गई थी.
Gyanvapi Wazukhana Hearing: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. मामला एएसआई के वजूखाने के सर्वे से जुड़ा हुआ है. आज दोहपर अदालत इस मामले में सुनवाई करने वाली है. बता दें, मौजूदा वक्त में ज्ञानवापी विवाद से जुड़े 15 मामले वाराणसी जिला न्यायालय में भी चल रहे हैं.
ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई
हिंदू पक्ष राखी सिंह की तरफ से याचिका दाखिल की गई है और ज्ञानवापी के वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग की गई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पिटीशन दायर करने वाले वकील से हलफनामा की मांग की थी. इस पिटीशन का मस्जिद इंतेजामिया विरोध करता आ रहा है.
इससे पहले 22 अक्टूबर को हुई थी सुनवाई
इससे पहले 22 अक्टूब को हुई सुनवाई में इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एचसी) ने वाराणसी के जिला न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 8 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिसमें एएसआई को वजुखाना (स्नान) क्षेत्र का सर्वेक्षण करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया गया था, सिवाय उस संरचना के जिसे हिंदू पक्ष ‘शिव लिंग’ कहता है और मुस्लिम एक फव्वारा के तौर पर इसे बताता है. वाराणसी के न्यायाधीश का आदेश पिछले साल 21 अक्टूबर को पारित किया गया था.
इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि वह कौनसे हिस्से का सर्वे चाहते हैं और वह कितना एरिया है, इसको साफ कीजिए. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ इसकी सुनवाई कर रही है.
8 नवंबर की सुनवाई स्थगित
इसके बाद 8 नवंबर को सुनवाई नहीं हो सकी. वजह पिटीशनर राखी सिंह के वकील का बीमार पड़ना था. जिसके कारण सुनवाई आगे लिए स्थगित कर दी गई थी. हालांकि हिंदू पक्ष की तरफ से जरूरी तस्वीरें और कागजात दायर किए गए थे. इस मामले में सुनवाई 21 अक्टूबर को रखी गई थी. आज इस मामले में 2 बजे सुनवाई होनी है.