Haj Yatra 2023: 21 मई को हज यात्रा की पहली उड़ान; इस साल भारतीय हज यात्रियों में भारी इजाफा
Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए पहली उड़ान आज से शुरू.इस बार हज के लिए पहली उड़ान में लखनऊ एयरपोर्ट से 298 हज यात्री पर रवाना होंगे. और इस साल पिछले साल की तुलना में 154 फीसद हज जायरीनें का इजाफा हुआ है.
Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए पहली उड़ान आज से शुरू. हज ज़ायरीन का ये मुकद्दस सफर का उड़ान मदीना मुनव्वरा ( Madina Munawwara) के लिए के रवाना होगी. पहली उड़ान के लिए हज यात्रियों के लिए शुक्रवार से ही अपनी आमद शुरु कर दी थी. हज हाउस में दूर दराज से आने वाले हज यात्रियों ठहरने के लिए पूरा व्यवस्था की गई है. लखनऊ के जिलाधिकारी ( Lucknow DM ) और अन्य अधिकारियों ने हज हाउस का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए.
इस बार हज के लिए पहली उड़ान में लखनऊ एयरपोर्ट से 298 हज यात्री पर रवाना होंगे. हज यात्री को दोपहर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए उड़ान भड़ेगी. और दूसरी उड़ान भी इसी एयरपोर्ट से दोपहर 3:5 बजे 298 हज यात्री को लेकर रवाना होगी. लखनऊ एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. इस साल पिछले साल की तुलना में 154 फीसद हज जायरीनें का इजाफा हुआ है. पिछले साल 5500 लोगों ने हज की यात्रा की थी.
इस साल लखनऊ एयरपोर्ट से ग्यारह हजार पांच सौ (11500) ज़ायरीन हज यात्रा करेंगे और वाराणसी के पच्चीस सौ हज जायरीन भी यहीं से हज यात्रा पर करेंगे. लखनऊ एयरपोर्ट से कुल 14 हजार हज जायरीन हज यात्रा पर जायेंगे. इस बार हज के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था सऊदी एयरलाइंस ने की है.
उड़ान से 6 घंटे पहले ही करना होगा चेकइन
लखनऊ के सरोजनी नगर में स्थित हज हाउस का निरीक्षण जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने किया. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि हज यात्री को एयरपोर्ट पर 6 घंटा पहले ही चेकइन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. जिसको लेकर के हज पहुंचने लगो हैं. और सभी हज यात्री को एयरपोर्ट पर उड़ान से पहले ही बसों से पहुंचाया जायेगा. डीएम ने कहा कि हज यात्रियों के लिए के सभी व्यवस्था को समुचित ढंग से पूरा कर लिया गया है. नगर निगम की टीम को साफ सफाई के लिए लगाया गया है. और हज यात्रियों के खाने पीने के व्यवस्था को लेकर के कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ( Suryapal Gangwar Ias ) ने बताया कि सऊदी के एयरलाइन ( Saudi Airline ) के स्टाफ का काउंटर भी हज हाउस में ही बनाया गया है. सभी हज यात्री यहीं पर समान जमाकर के चेकइन कर सकेंगे. हज यात्रियों के लिए मेडिकल सुविधा के साथ ठहरने के लिए एसी कमरों का भी व्यवस्था की गई है.
एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए सुविधा
-पुरुष और महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा जैसे दोनों के लिए अलग अलग वजूखाना की व्यवस्था.
-एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर प्रवेश और विशएष गेट की सुविधा.
- हेल्प डेस्क की सुविधा
-CISF और इमिग्रेशन, कस्टम का समन्वय किया गया है.