Happy New Year 2023 Poetry: आज साल 2022 का आखिरी दिन है. लोग नए साल 2023 (New Year 2023) के स्वागत का इंतेजार कर रहे हैं. इस मौके पर दुनियाभर में जश्न मनाया जाता है. लोग पार्टियां करते हैं और एक दूसरे मुबारकबाद पेश करते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ नए साल से संबंधित कुछ उर्दू के शेर दे रहे हैं. जिनकी मदद से आप अपने परिवार वालों और दोस्तों को नए साल की मुबारकबाद पेश कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर 
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे



इक साल गया इक साल नया है आने को 
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को 



न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए 
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए 



कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया 
जीवन का इक और सुनहरा साल गया 



फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग 
राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी 



पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं 
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है 



इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ 
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी 



फिर आ गया है एक नया साल दोस्तो 
इस बार भी किसी से दिसम्बर नहीं रुका 



ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया 
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया 



अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे 
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे 



इस नए साल के स्वागत के लिए पहले से 
हम ने पोशाक उदासी की सिला के रख ली



ऐ नए साल बता तुझ में नया-पन क्या है 
हर तरफ़ ख़ल्क़ ने क्यों शोर मचा रखा है 


ZEE SALAAM LIVE TV