Happy promise day 2023: इन दिनों वैलेनटाईन वीक चल रहा है. इसी के तहत 11 फरवरी को प्रोमिस डे (वादा का दिन) है. जिसके तहत कपल एक दूसरे से कई सारे वादे करते हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर को वादे पर उर्दू के शेर सुना सकते हैं. इसे उन्हें लिख कर दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साफ़ इंकार अगर हो तो तसल्ली हो जाए 
झूटे वादों से तिरे रंज सिवा होता है 
क़ैसर हैदरी देहलवी


आदतन तुम ने कर दिए वादे 
आदतन हम ने ए'तिबार किया 
गुलज़ार


तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर 
तू ने वादा किया था याद तो कर 
नासिर काज़मी


हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद 
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है 
मिर्ज़ा ग़ालिब


वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे 
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था 
दाग़ देहलवी


न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद 
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था 
फ़िराक़ गोरखपुरी


तिरे वा'दों पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए 
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए 
फ़ना निज़ामी कानपुरी


यह भी पढ़ें: 'ज़िन्दगी और ज़माने की कशमकश पहले भी थी', पढ़े हरिवंश राय बच्चन की चुनिंदा कविताएं


एक मुद्दत से न क़ासिद है न ख़त है न पयाम 
अपने वा'दे को तो कर याद मुझे याद न कर 
जलाल मानकपुरी


तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा 
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा 
शहरयार


सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का 
जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया 
जोश मलीहाबादी


मैं उस के वादे का अब भी यक़ीन करता हूँ 
हज़ार बार जिसे आज़मा लिया मैं ने 
मख़मूर सईदी


उम्मीद तो बंध जाती तस्कीन तो हो जाती 
वा'दा न वफ़ा करते वा'दा तो किया होता 
चराग़ हसन हसरत


और कुछ देर सितारो ठहरो 
उस का व'अदा है ज़रूर आएगा 
एहसान दानिश


Zee Salaam Live TV: