Happy Ramadan 2024: इन मैसेज के साथ अपनों को दें रमजान की मुबारकबाद
Happy Ramadan 2024: हर कोई रमजान का बेसब्री से इंतजार करता है. रमजान का चांद देखते ही लोग एक दूसरे को बधाई देने लगते हैं. यहां पेश हैं रमजान से मुताल्लिक शेर.
Happy Ramadan 2024: रमजान मुसलमानों का सबसे पाक महीना है. यह अरबी कैलेंडर का नौवां महीना है. रमजान के महीने में मुसलमान रोजे रहते हैं और इबादत करते हैं. इस साल भारत में रमजान 21 मार्च से शुरू हो रहा है. हालांकि रमजान का पहला रोजा कल यानी 22 मार्च से रखा जाएगा. रामजान के दौरान मुसलमान सुबह से शाम तक कुछ नहीं खाते-पीते. हर मुसलमान बहुत बेसब्री से रमजान का इंतेजार करते हैं. लोग एक दूसरे को रमजान की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके सामने पेश कर रहे हैं रमजान पर शेर.
"चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं
सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं"
रमजान मुबारक
"रमजान का चांद देखा रोजे की दुआ मांगी
रौशन सितारा देखा आपकी खैरियत की दुआ मांगी"
रमजान मुबारक
"रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं
आमीन कहने से सारी दुआएं कुबूल हो जाएं"
रमजान मुबारक
"'शाहिद' से कह रहे हो कि रोज़े रखा करे
हर माह जिस का गुज़रा है रमज़ान की तरह"
रमजान मुबारक
"फिर सोच के ये सब्र किया अहल-ए-हवस ने
बस एक महीना ही तो रमज़ान रहेगा"
रमजान मुबारक
"ये मेरा पहला रमज़ान था उस के बग़ैर
मत पूछो किस मुँह से रोज़े खोले हैं"
रमजान मुबारक
"चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर दुआ और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी"
रमजान मुबारक
"किसी का ईमान कभी रौशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख-प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों में एक रमज़ान न होता!"
रमजान मुबारक