Haryana Election Result 2024: हरियाणा में इन 7 नेताओं पर सबकी नजर, यहां देखें लिस्ट
Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. कांग्रेस आगे चल रही है. इस बीच कुछ चेहरे ऐसे हैं, जिनपर हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत की नजर रहने वाली है.
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में वोटों की गिनती की जा रही है. 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे, जिसमें अलग-अलग पार्टियों के 1301 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस चुनाव में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर हरियाणा समेत पूरे देश की नजर है. आज हम आपको ऐसे ही 7 नाम बताने वाले हैं, तो आइये जानते हैं.
1- भूपिंदर सिंह हुड्डा
- भूपिंदर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
- वह 2 बार हरियाणा के सीएम रह चुके है और उन्हें हरियाणा चुनाव का मजबूत चेहरा माना जाता है.
- माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो उन्हें सीएम बनाया जा सकता है.
2- विनेश फोगाट
- पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद स्पोर्ट्स से सन्यास लिया और राजनीति में एंट्री कर ली.
- कांग्रेस उम्मीदवार ने जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा.
- उनके खिलाफ बीजेपी के योगेश बैरागी चुनावी मौदान में हैं.
3- नायब सैनी
- मनोहर लाल खट्टर के बाद नायब सैनी को हरियाणा की कमान सौंपी गई.
- नायब कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से मैदान में हैं.
- उनका मुकाबला कांग्रेस नेता मेवा सिंह से है, जो एक मजबूत उम्मीदवार हैं और पिछली बार इस सीट से जीत चुके हैं.
4- दुष्यंत चौटाला
- JJP नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत उचाना सीट से चुनावी मैदान में हैं.
- वह 5 साल से बीजेपी के साथ थे, लेकिन आम चुनाव में सीट सहमति न होने पर यह गठबंधन टूट गया.
- वह इस सीट से पहले भी चुनाव जीत चुके हैं, जहां 2.17 लाख वोटर्स हैं.
5- अनिल विज
- अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- अंबाला सिख बहुल इलाका है, इसी वजह से यहां ज्यादातर सिख समुदाय के ही विधायक बनते आए हैं.
6- अभय सिंह चौटाला
- अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- इंडियन नेशनल लोकदल के नेता इस सीट से दो बार जीत हासिलकर चुके हैं.
7- ओपी धनखड़
- बीजेपी ने बादली सीट से ओपी धनखड़ को मैदान में उतारा था
- इस सीट पर कांग्रेस, आप और बीजेपी के बीच बड़ा मुकाबला है.
- उनका मुकाबला कांग्रेस के कुल्दीप वत्स और आप के हरपाल सिंह से है.