नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान को फख्र करने का मौका दिया है. पूरा भारत आज नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद दे रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे हैं. न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी लोग भी उनको मुबारकबाद दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज चोपड़ा की जीत से संबंधित की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल (Anil Vij) का भी वायरल हो रहा है. अनिल विज कुछ लोगों के साथ नीरज चोपड़ा का मुकाबला देख रहे थे और जैसे ही नीरज चोपड़ा की जीत का ऐलना हुआ तो वो खुशी में अपने आपको रोक नहीं सके और जबरदस्त तरीके अपने साथियों के साथ डांस करते लगे. 



बता दें कि हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स के जेवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड हासिल कर लिया है. इस कारनामे के साथ ही नीरज चोपड़ा ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना जीतने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एलीट बन गए गए हैं. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अभिनव ने हालांकि यह गोल्ड मेडल निशानेबाजी में जीता था.


ZEE SALAAM LIVE TV