Mina Masjid: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी की तरफ से मीना मस्जिद को लेकर दाखिल की गई याचिका पर आज सुनवाई हुई. अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी 2023 को होगी. बताया जा रहा है कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस मामले में अदलात से जवाब दाखिल करने के लिए वक्त मांगा है. यह मामला मथुरा सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद मीना मस्जिद को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा की तरफ से अदालत में अर्ज़ी लगाई गई थी. इस अर्ज़ी में हिंदू संगठन के नेता ने कहा था कि श्रीकृष्ण जन्म भूमि के नजदीक मौजूद मीना मस्जिद को हटाया जाए और विस्तारीकरण को रोकने की मांग की गई है. दिनेश शर्मा का इल्ज़ाम है कि मंदिर के पुजारियों के मकानों को तोड़कर मस्जिद का विस्तारीकरण किया जा रहा है. शर्मा ने इस काम को रोकने और मीना मस्जिद को वहां से हटाने की मांग की है.


ZEE SALAAM LIVE TV