Investors summit में बोले PM मोदी- बदल गई मेरी काशी, ज़रा देखकर आइए...जानें संबोधन की बड़ी बातें
PM modi UP visit: इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि निवेशकों ने यूपी की युवा शक्ति पर भरोसा जताया है.
PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. यहां पीएम ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उद्योगपति गौतम अडाणी ने राज्य में 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया. पीएम मोदी आज लखनऊ में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कानपुर भी जाएंगे.
यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मूमेंटम देगा- पीएम मोदी
इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि निवेशकों ने यूपी की युवा शक्ति पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत की पांचवें-छठवें हिस्से की आबादी रहती है यानि यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी, भारत के हर छठे शख्स की बेहतरी होगी. मेरा यकीन है कि यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मूमेंटम देगा.
काशी अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज गई है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं. ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा. ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है. दुनिया की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट पहुंचा कुतुब मीनार विवाद, "ASI की नमाज पर रोक" को किया चैलेंज
तेज विकास के लिए काम कर रहीं डबल इंजन की सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि तेज विकास के लिए, हमारी डबल इंजन की सरकार Infrastructure, Investment और Manufacturing तीनों पर एक साथ काम कर रही है. इस साल के बजट में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपए के अभूतपूर्व capital expenditure का allocation इसी दिशा में उठाया गया कदम है.
Reform-Perform-Transform के मंत्र पर भारत ने काम किया- मोदी
PM मोदी ने कहा कि बीते साल दुनिया के 100 से ज्यादा देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड FDI आया है. भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का merchandise export करके नया रिकॉर्ड बनाया है. पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं. इन सालों में हम Reform-Perform-Transform के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं. हमने Policy Stability पर जोर दिया है, कॉर्डिनेशन पर जोर दिया है, Ease of Doing Business पर जोर दिया है.
ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स का तदाद 78 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ साढ़े 6 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स थे. आज इनकी संख्या 78 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 2014 में एक GB डेटा करीब-करीब 200 रुपए का पड़ता था. आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपए रह गई है. भारत दुनिया के उन देशों में है जहां इतना सस्ता डेटा है.
ये भी पढ़ें: Target Killing पर एक्शन में सरकार: RAW चीफ, NSA, LG सिन्हा और DGP के साथ होगी मीटिंग
पौने दो लाख ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी- पीएम
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले हमारे यहां कुछ 100 स्टार्ट-अप्स ही थे. लेकिन आज देश में रजिस्टर्ड स्टार्ट-अप्स की संख्या भी 70 हजार के आसपास पहुंच रही है. अभी हाल ही में भारत ने 100 यूनिकॉर्न का रिकॉर्ड भी बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में देश में 100 से भी कम ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. आज ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी ग्राम पंचायतों की संख्या भी पौने दो लाख को पार कर गई है.
Zee Salaam Live TV: