Himachal Election: हिमाचल विधानसभा 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले भाजपा 62 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है. हिमाचल विधानसभा में 68 सीटें हैं. ऐसे में भाजपा की दूसरी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम है. भाजपा ने देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से श्रीमती माया शर्मा, हरोली से प्रो राजकुमार को और रामपुर से श्री कौल नेगी को उम्मीदवार घोषित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याद रहे कि हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को चुनाव होने हैं. नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर को किया जाएगा. राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से भाजपा के 43 और कांग्रेस के 22 MLA हैं. इसके अलावा दो आजाद मेंबर और माकपा का एक सदस्य है. 



भाजपा की दूसरी सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम ऐलान किए हैं, उनमें से ज्यादातर पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. ज्वालामुखी सीट पर पिछले चुनाव में रमेश धवाला ने जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है. उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाया गया है. देहरा से पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले रविंद्र सिंह रवि को इस बार भाजपा ने ज्वालामुखी से चुनाव मैदान में उतारा है.


हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल थे. पार्टी ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया था जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव किया. पहली सूची में भाजपा ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था जबकि दूसर सूची में एक महिला को उम्मीदवार बनाया गया है. 


खबर अपडेट की जा रही है