Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी यह तय करने के लिए राज्य की राजधानी शिमला से लेकर लाहौल स्पीति तक वोटर अपने-अपने घरों से निकलकर वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा इलेक्शन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बेहद अहम है क्योंकि वह पुरानी परिपाटी को तोड़ते हुए राज्य में पहली बार लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं कांग्रेस चाहती है कि राज्य की अवाम पुरानी परंपरा कायम रखते हुए उसे जनादेश दे. पर्वतीय राज्य में सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू होने के बाद शुरूआती वक्त में मतदान की रफ्तार धीमी रही और इलेक्शन कमीशन के एक अफ्सर ने बताया कि पहले एक घंटे में नौ बजे तक महज चार फीसदी वोटिंग हुई थी.


हालांकि, धूप निकलने के साथ वोटर्स की तादाद भी बढ़ने लगी है. आज इलेक्शन सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के वोटर्स से पूरे जोश के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लेने और असेंबलीइलेक्शन में रिकॉर्ड वोटिंग करने की गुजारिश की. पहली बार वोट डाल रहे नौजवानों को मुबारकबाद देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग का दिन है. देवभूमि के सभी वोटर्स से मेरी गुजारिश है कि वे लोकतंत्र के इस जश्न में पूरे जोश के साथ हिस्सा लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस मौके पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी नौजवानों को मेरी तरफ से खास मुबारकबाद.’’ 


यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना; बीजेपी की जीत को बताया यक़ीनी


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब भी दिया और वोटर्स से गुजारिश की कि वे वोटिंग में जोश के साथ हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि मोदी की अपील पर हिमाचल की अवाम वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने लिखा, “खुशआमदीद प्रधानमंत्री जी. देवभूमि हिमाचल के वोटर्स में वोटिंग को लेकर काफी जोश है. यकीनन आपकी गुजारिश के हिसाब से राज्य के वोटर्स इस बार बढ़चढ़ कर वोटिंग करके नया रिकॉर्ड और नया रिवाज बनाने वाले हैं. खुशआमदी!” 


राज्य की 68 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के कनविनर व दिल्ली के सीएण अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के वोटर्स से अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर मुस्तकबिल के लिए वोट डालने की अपील की है. राज्य में 55 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं और 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में 24 महिला कैंडीडेट्स भी हैं. 


Live TV: