नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह  (Home Minister Amit Shah) का दो रोज़ा बंगाल दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब हुए धमाके की वजह से यह दौरा रद्द किया गया है. खबरें थीं कि तय प्लान के मुताबिक होम मिनिस्टर अमित शाह को आज यानी शुक्रवार की रात बंगाल पहुंचना था. लेकिन दिल्ली में हुए धमाके की वजह से यह दौरान रद्द करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अभियान का आगाज़ करना था. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने कई सभाओं को खिताब करना था.


बता दें कि शाम करीब 5 बजे दिल्ली में मौजूद इजरायली एंबेसी के बाहर धमाका हुआ. हालांकि धमाके में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि 3 गाड़ियों की शीशों को नुकसान पहुंचा है. बड़ी बात यह है कि धमाके वाली जगह से महज़ डेढ़ किलोमीटर के फासले पर विजय चौक पर रीट्रीट सेरेमनी हो रही थी. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी समेत आला हस्तियां मौजूद थीं. 


इस हमले पर इजरायल ने कहा कि दिल्ली में उसके दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद उसके सभी कर्मचारी महफूज़ हैं. हिंदुस्तानी अफसर मामले की जांच कर रहे हैं और वे इजरायी अफसरों के राब्ते में हैं और विदेश मंत्रालय को लगातार जानकारी दी जा रही है. 


ZEE SALAAM LIVE TV