Delhi News: सेंट्रल गवर्नमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के दो और संगठनों पर बैन लगा दिया है. देश की मोदी सरकार ( Narendra Modi ) ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी ग्रुप) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट ग्रुप) को गैरकानूनी घोषित करार दिया है. इससे पहले सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जमात-ए-इस्लामी ( ( Jamat-E-Islami )  संगठन पर लगे प्रतिबंध को 5 साल के लिए बढ़ा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृहमंत्रालय ने नोटिफिकेश के जरिए बताया कि आंतकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) गैरकानूनी घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये संगठन देश के खिलाफ गतिविधि में शामिल पाया गया है. सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ( Amit Shah ) ने अपने अधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, "आतंकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार जारी रखते हुए सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है."


उन्होंने आगे लिखा, "ये संगठन देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कअगुआई वाली सेंट्रल गवर्नमेंट आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी आदमी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे."



बता दें कि इससे पहले होम मिनिस्टरी ने जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी ( Jamat-E-Islami ) पर प्रतिबंध को 5 साल के आगे बढ़ा दिया था. इससे पहले सरकार ने इस संगठन पर पहली बार 28 फरवरी 2019 को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया था.