Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां के अदलहाट थाना क्षेत्र में कार ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने 26 नवंबर को यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSP ओ पी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 25 नवंबर की रात करीब एक बजे थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत कस्बा नारायनपुर मौजूद अंकित हॉस्पिटल के सामने गलत दिशा से आ रही कार और ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन दूसरे घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी में भर्ती कराया गया है. 


पुलिस के मुताबिक, कार में चालक सहित कुल सात व्यक्ति सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी व्यक्ति वाराणसी में शादी समारोह से वापस सोनभद्र जा रहे थे. एएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना अदलहाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, वाराणसी भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर, वाराणसी भेज दिया गया.


SSP ने बताया कि इलाज के दौरान शकीला बानो (56) निवासी ब्रह्म नगर, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) निवासी ओबरा, सोनभद्र, समिता परवीन (35) निवासी उर्मोड़ा थाना, रावटसगंज व दिलशान बख्तियार (12) की मृत्यु हो गई तथा अन्य का इलाज चल रहा है, जिनकी खतरे हालात से बाहर बताई गई है. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा घटना में शामिल ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस संबंध में एक मामला दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 


Zee Salaam Live TV