Republic day 2024: देश के 75वें गणतंत्र दिवस में महज़ कुछ दिन ही बचे हैं. हर साल 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की तीनों सेना और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां दुनियां के सामने भारत की ताकत का प्रदर्शन करती हैं. इसके साथ-साथ कई और कई तरह की झाकियां भी इस परेड में निकाली जाती हैं. ये परेड नई दिल्ली के विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होते हुए नेशनल स्टेडियम तक जाती है. अगर आप भी इस साल परेड को देखना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस परेड को देख सकते हैं?  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 जनवरी को होने वाली रिब्पलिक डे परेड को देखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से टिकट लिए जाते हैं. ये परेड सुबह करीब 9:30 बजे शुरु होती है. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप रक्षा मंत्रालय की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. परेड के टिकट का दाम भारतीयों के लिए 20 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक रखा गया है. 


कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुक ?
Step 1- सबसे पहले आप रक्षा मंत्रालय की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाए. 
Step 2- अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करें या एक नया अकाउंट बनाएं. 
Step 3- फिर आप से वेबसाइट पर कुछ डिटेल्स भरने को बोला जाएगा, जैसे Date of Birth(DOB), फोन नंबर आदि फिल करें. 
Step 4- फिर आपके फोन पर OTP आएगा उसको उसको वेबसाइट पर डालें. 
Step 5- नीचे जाकर इवेंट चुने (गणतंत्र दिवस परेड).
Step 6- फिर आप से एक फोटो आईडी मांगी जाएगी वो अपलोड करें.
Step 7- अब टिकट पेमेंट के ऑपशन में जाकर पेमेंट करें.  


ऑफ़लाइन टिकट कैसे करें बुक ?
अगर आप गणतंत्र दिवस परेड के टिकट ऑफलाइन बुक करना चाहते हैं, तो उसके लिए सरकार ने दिल्ली में कई जगह काउंटर बनाए हैं. परेड टिकट सिमित हैं इसलिए "पहले आओ पहले पाओ" की स्कीम लागू है. 
Step 1- टिकट के काउंटर पर जाए.
Step 2- काउंटर पर आपसे ID कार्ड मांगा जाएगा.
Step 3- आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उसके भरें.
Step 4- फिर आप पेमेंट करें और अपना टिकट लेलें. 


घर बेठे कैसे देखें परेड ?
अगर आपको टिकट नहीं मिला है या किसी और वजह से आप दिल्ली आकर परेड नहीं देख सकते हैं. तो आप TV पर दूरदर्शन चैनल पर लाइव परेड देख सकते हैं.