पति बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध; शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंची पत्नी
![पति बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध; शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंची पत्नी पति बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध; शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंची पत्नी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/05/31/1164097-karnataka-high-court.jpg?itok=54LtI_Pi)
इस जोड़े की मुलाकात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई में पीएचडी करते वक्त हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और 2015 में उन्होंने विवाह कर लिया और बेंगलुरू में रहने लगे.
बेंगलुरुः कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपनी पत्नी को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने के एक मुल्जिम के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा, अदालत ने सोशल मीडिया पर महिला की अश्लील तस्वीरें कथित रूप से पोस्ट करने को लेकर उसके पति के खिलाफ जांच किए जाने के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया. इस जोड़े की मुलाकात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई में पीएचडी करते वक्त हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और 2015 में उन्होंने विवाह कर लिया और बेंगलुरू में रहने लगे.
दोस्तों को पत्नी की अश्लील तस्वीरें भेजले का भी आरोप
महिला का इल्जाम है कि शुरुआत से ही उसका पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था. महिला उसे छोड़कर अपने माता-पिता के पास रहने लगी, लेकिन उसके पति ने उससे वादा किया कि वह उससे जबरदस्ती नहीं करेगा और उसे उसके साथ रहने के लिए राजी कर लिया. महिला ने इल्जाम लगाया कि इसके बाद उसके पति का व्यवहार और खराब हो गया और उसने जनवरी 2016 में अपने पति को हमेशा के लिए छोड़ दिया. इसके बाद, आरोपी ने महिला के पिता के फेसबुक खाते और उसके दो मित्रों के व्हाट्सऐप नंबर पर उसकी अश्लील तस्वीरें कथित रूप से भेज दी.
हाईकोर्ट ने खारिज की पति की अपील
पति के इस हरकत के बाद महिला ने अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया, जिसे बेंगलुरु पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया. महिला ने अपनी सास को भी मामले में आरोपी बनाया था, लेकिन उच्च न्यायालय ने 2019 में आरोपी की मां के खिलाफ मामला खारिज कर दिया था. महिला और उसके पति ने विभिन्न आधार पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पति ने अपने खिलाफ दर्ज मामला खारिज किए जाने का अनुरोध किया, जबकि पत्नी ने अपनी याचिका में कहा कि पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र में उसके मामले को जानबूझकर कमजोर किया गया. उसने आरोप लगाया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराधों की ठीक से जांच नहीं की गई.
अदालत ने पत्नी की याचिका स्वीकार कर ली
न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने दोनों याचिकाओं पर साझा फैसला सुनाते हुए कहा, ‘‘ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया है, जो पति की बेगुनाही साबित करता हो.’’ अदालत ने पत्नी की याचिका स्वीकार कर ली और पुलिस आयुक्त को एक अन्य जांच अधिकारी के जरिए मामले में आगे की जांच कराने का आदेश दिया. अदालत ने कहा कि दो महीने के भीतर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक रिपोर्ट पेश की जाए. जांच रिपोर्ट दाखिल होने के बाद मामले में आगे की सुनवाई होगी.
Zee Salaam