Wife Husband Jokes: पति-पत्नी की तकरार पर मजेदार चुटकुले
Husband Wife Jokes: पति-पत्नी का रिश्ता खट्टा मीठा भी होता है. इसमें तकरार और नोक झोंक होती है. खूब लड़ाई भी होती है. एक दूसरे से लड़ने और एक दूसरे से चालाकियां करने के बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने पति-पत्नी पर जोक्स बनाएं हैं.
Wife Husband Jokes: पति-पत्नी का रिश्ता सबसे बड़ा रिश्ता होता है. औरत अपने पति को भगवान के बाद दूसरे नंबर पर रखती है. यह ऐसा रिश्ता है जिसमें दो लोग एक दूसरे के बिना जिंदगी नहीं बिता पाते. दोनों जिंदगी के हर लम्हें में एक दूसरे के साथ रहते हैं. लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता खट्टा मीठा भी होता है. इसमें तकरार और नोक झोंक होती है. खूब लड़ाई भी होती है. एक दूसरे से लड़ने और एक दूसरे से चालाकियां करने के बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने पति-पत्नी पर जोक्स बनाएं हैं. आइए पढ़ते हैं कुछ जोक्स.
1. "पत्नी- अजी, उठ जाओ...मैं चाय बना रही हूं.
पति- तो, मैं कौन-सा पतीले में सो रहा हूं!
बना लो.."
2. "पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे उधार नहीं दूंगा.
पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपये उधार दे दीजिए..."
आप की तनख्वा आने पर मैं आपको वापिस कर दुंगी.
इस बात को सुनकर पति के होश उड़ गए!"
3. "पत्नी- तबियत खराब लग रही है.
पति- ओह नो, मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीं बाहर करते...
पत्नी- अरे, मैं तो मजाक रही थी.
पति- मैं भी तो मजाक कर रहा था...
शाबाश... अब रोटी बना!"
4. "पत्नी- मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से, कोई काम ठीक से नहीं कर सकता...
पति- अरे, अब क्या कर दिया मैंने?
पत्नी- ये कल तुमने कैसा गैस सिलिंडर लगाया है, दो बार दूध गर्म किया और दोनों बार ही फट गया."
यह भी पढ़ें: क्या आपके शरीर में भी होती है अचानक खुजली? इन अंगों पर खुजली होने से दूर होती है गरीबी
5. "पति- हिपनोटाइज करना क्या होता है?
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी का काम करवाना.
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं."
6. "पति पत्नी में झगड़ा हुआ..
पति घर से चला गया
पति रात को फोन पर: खाने में क्या है?
पत्नी: जहर!
पति: मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना."
7. "पत्नी- आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है.
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी."
8. "पहला व्यक्ति: पत्नी और सूर्य में क्या समानता है?
दूसरा व्यक्ति: आप दोनों को घूर कर नहीं देख सकते"
"नोट: यह चुटकले सोशल मीडिया से लिए गए हैं. हमारा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है किसी भी इंसान को ठेस पहुंचाना नहीं है."
Live TV: