Huthi: हूती विद्रोहियों ने हाल ही में इजराइल पर हमला किया था, जिसके बाद से वे लगातार अटैक की बात करता आ रहा है. इस बीच बीती रात यमन में पूरी तरह से इंटरनेट ब्लैकआउट हो गया, वेबसाइट पर निगरानी रखने वाली एक संस्था ने इस बात की जानकारी दी है. इसे आप इत्तेफाक कह सकते हैं कि बुधवार के रोज हूतियों ने अमेरिका का ड्रोन गिराया था और इसके अलगे दिन ही ब्लैक आउट हो गया.


इंटरनेट पर किसका कब्जा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट पर ईरान समर्थित हूतियों का कब्जा है. नेटब्लॉक जो इंटरनेट ठप या बंद होने पर निगरानी रखने वाला एक ग्रुप है और क्लाउडफेयर कंपनी ने इंटरनेट बंद होने की जानकारी दी है. हालांकि दोनों ने ही ये साफ नहीं किया है कि आखिर इंटरनेट क्यों बंद हुआ था. हूती और यमन दूरसंचार पदाधिकारियों ने भी इंटरनेट बंद होने को लेकर कई जानकारी नहीं दी है.


इंटरनेट बंद करने का मामला पिछले साल जनवरी 2022 में सामने आया था. उस दौरान यमन में हूतियों से जूझ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने रेज सिटी बंदरगाह पर बमबारी की थी. इस दौरान दूरसंचार भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा था. जिसके बाद अब ऐसा मामला पेश आया है, लेकिन विद्रोहियों और कंपनियों के जरिए इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है कि आखिर क्यों इंटरनेट बंद किया गया था.


हूती का इजराइल पर हमला


हाल ही में हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर सरफेस टू सरफेस मिसाइल से हमला किया था, हालांकि इजराइल ने इस हमले को इंटी मिसाइल तकनीक के जरिए फेल कर दिया था. इसके बाद विद्रोहियों ने कहा कि वह इस इजराइल पर लगातार हमले करते रहेंगे. हूती इकलौता ऐसा संगठन है जो फिलिस्तीनियों के समर्थन में लगातार एक्शन ले रहा है.