हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार को बड़ा हादसा पेश आ गया है. यहां बोयागुड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 लोग जिंदा जल गए. वहीं इस घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल रहा. खबर लिखे जाने तक आग किस वजह से लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि पलिस इस हादसे के कारण का पता लगाने में मसरूफ हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाले ज्यादा तर लोग बिहार के हैं और यहां कबाड़ गोदाम में काम करते थे. 



हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि तमाम 11 लाशों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल लेजाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू लिया गया है.


बताया जा रहा है कि गोदाम में फाइबर केबलों में आग लग गई थी जिसकी वजह से घना धुआं फैल गया और आग की तीव्रता और ज्यादा बढ़ गई. गोदाम में खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और दूसरे केबल भी रखे हुए थे. हली मंजिल पर दो कमरे थे और सभी 11 शव एक कमरे से बरामद किए गए थे. एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए थे. शवों की पहचान नहीं हो पा रही है.


Zee Salaam Live TV: