महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी के घर की तस्वीर हुई वायरल, घर देखकर लोगों को लगा सदमा
झारखंड के सिमडेगा जिले के बड़कीचापर गांव का यह घर हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे का है. टेटे भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा हैं, जो जुमे की सुबह में टोक्यो ओंलंपिक में कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ी थीं.
नई दिल्लीः भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही टोक्यो ओंलंपिक में बड़ी कामयाबी हासिल करने से चूक गईं हों, लेकिन इस स्तर तक उनका पहुंचना ही देश के लिए किसी सम्मान से कम नहीं है. यह टीम का सिर्फ तीसरा ओलिंपिक था जिसमें उन्होंने अपने खेल से पूरे विश्व को प्रभावित किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी. कांस्य पदक के मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को कड़े और रोचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया. भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की थी, लेकिन पदक नहीं जीत सकी. इसके बावजूद लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके लिए गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके जज्बे की इज्जत कर रहे हैं. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर महिला हॉकी टीम की एक प्लेयर के घर की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों को काफी सदमा महुंचा है.
सलीमा टेटे का घर देख कर लोग उठा रहे हैं सवाल
महिला हॉकी प्लेयर के घर की ये तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो के साथ लिखा है. झारखंड के सिमडेगा जिले के बड़कीचापर गांव में हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के आवास का दृश्य. टेटे भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा हैं, जो जुमे की सुबह में टोक्यो ओंलंपिक में कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ी थीं. सलीमा के घर को देखकर उनके परिवार की आर्थिक हालत का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है. घर का हर कोना-कोना परिवार की गरीबी और लाचारी की गवाही दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब यूजर्स ने सलीमा टेटे के घर की ये तस्वीरें देखीं तो वो हैरान और परेशान हो गए. लोग सवाल कर रहे हैं कि देश के लिए खेलने और देश को सम्मान दिलाने वाली हाॅकी की महिला खिलाड़ी क्या ऐसे घरों में रहती है? क्या उनकी जिंदगी इतने संघर्षाें में कटती है ?
मैच हारने के बाद रोने लगी थीं खिलाड़ी
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में खेले जा रहे कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम पदक से चूक गई है. मैच में हारने की वजह से टीम की खिलाड़ी फूट-फूटकर रोने लगीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के साथ फोन पर बात की. पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी फाइटिंग स्पिरिट की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, ”पदक नहीं आ सका लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. मैं टीम के सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता दूं.”
Zee Salaam Live Tv