VIRAL VIDEO : सर पर मौत बनकर मंडरा रहा कोरोना, यह `ज्ञानी` बता रहा है अजीब `दवा`
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स कोरोना वायरस से बचने का ऐसा अजीबो-गरीब तरीका बता रहा है, जिसे देख और सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं
नई दिल्ली. हिन्दुस्तान समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वबा से जूझ रही है. इससे अभी तक लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोविड-19 के इलाज को लेकर भी अभी तक दुनिया का कोई भी डॉक्टर या साइंसदान किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. एक तरफ जहां इस बीमारी को लेकर माहिरीन मुसलसल रिसर्च में लगे हुए हैं वहीं दूसरी जानिब इस बीमारी से बचने के लिए घरेलू नुस्खें और टोटके बताकर लोग अपनी काबिलीयत जाहिर करने में पीछे नहीं रहते हैं! कुछ लोगों के लिए यह वक्त भी मजाक और मस्ती करने का है! आए दिन वह कोरोना वायरस से बचने को लेकर मजाकिया वीडियो बन रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं. कई वीडियो तो इतने दिलचस्प हैं, जिसे लोग बार-बार देखते हैं और उस पर काफी कमेंट भी करते हैं.
अभी ताजा वीडियो एक ’ज्ञानी बाबा’ का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शख्स कोरोना वायरस से बचने के बेहद अजीबो-गरीब तरीका बता रहा है, जिसे देख और सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखें...
दवा के अंदर जाते ही कोरोना वायरस की मौत हो जाती है!
इस वायरल वीडियो वाले शख्स का कहना है कि कोरोना से बचना है तो ‘दारू’ और ‘गांजा’ पीजिए, इससे कोरोना-वोरोना की बीमारी दूर रहती है! वह कहता है, ’’दारू में मौजूद केमिकल कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक होती है. इसके जिस्म के अंदर जाते ही कोरोना वायरस की मौत हो जाती है! वह आगे कहता है, ’’जो लोग दारू नहीं पीते हैं वह हर खाने में इसकी दो ढक्कन खुराक मिलाकर खाना खाया करे! वह दारू के बदले इसके मुतबादल के तौर पर गांजा पीने की भी सलाह दे रहा है! वह शख्स दावा कर रहा है कि दारू और गांजा पीने से सर पर मौत बनकर मंडरा रहा कोरोना का खतरा पलभर में दूर हो जाता है!
“मिल गया कोरोना वायरस का इलाज’’
सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो छाया हुआ है. वायरल वीडियो में इस शख्स ने कोरोना से बचने के लिए जो तरीका बताया है, उसे लोग मजाकिया कमेंट के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं और दूसरे लोगों को कोरोना से बचने के लिए दारू और गांजा पीने की सलाह दे रहे हैं.यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर रूपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’’इन्हें भी सुनिए’. वहीं एक यूजर ने लिखा है, ’’अब सारी परेशानी दूर हो गई, मिल गया कोरोना वायरस का इलाज.’’
Zee Salam Live Tv