Chattisgarh: रायगढ़ से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां मां-बाप ने अपने 16 साल के बेटे को पीट पीटकर मार डाला. जिसके बाद माता-पिता ने लाश को बोरे में भरा और दूर सड़क के किनारे फेंक दिया. ताकि ये एक दुर्घटना लगे. आसपास के लोगो ने पुलिस को जानकारी दी है कि ये दुर्घटना सड़क हादसे में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


ऐसे हुआ माता पिता पर शक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों ने हत्या के बारे में कुबूल किया. सारा मामला पुलिस के सामने खुलकर आ पाया. 


पिता का कुबूलनामा


मरने वाले लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा डेढ़ साल पहले होस्टल से घर आया था. इसके बाद से ही माता पिता और बेटे के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. हत्या वाले दिन उसने अपनी मां से झगड़ा किया था. इसके बाद दोनों ने उसकी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. जांच के वक्त पता चला कि लड़के का नाम टेकमणी पैंकरा था. लड़के के मामा ने बताया कि उसके भांजा सरकारी हॉस्टल में 11वीं की पढ़ाई कर रहा था. 


पुलिस ने आरोपी माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि घर से खून के दाग और अन्य कई सबूत फॉरेंसिक जांच के दौरान मिले थे. माता पिता लगातार बयान बदल रहे थे. इसी कारण  से पुलिस का उनपर शक गया.