Chhattisgarh News: सेल्फी लेते वक्त पानी में गिरा मोबाइल, अधिकारी ने खाली कराया पूरा तालाब
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय है. यहां एक अधिकारी ने मोबाइल फोन खाली तलाब में गिरने पर पूरा तालाब ही खाली करा दिया.
Chhattisgarh News: गर्मियों का मौसम जारी है. देश के कई हिस्से पाने की संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सब हैरान हो गए हैं. दरअसल यहां एक शख्स का फोन सेल्फी लेते हुए तलाब में गिर गया. जिसके बाद प्रशासन के जरिए पूरा तलाब ही खाली करा दिया गया. इस काम को अंजाम देने वाले निरीक्षको को लंबित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको जानकारी के लिए बता दें कांकेर जिले के पखांजूर में परलकोट जलाशय है. यहां बड़ी तादाद में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए आते हैं. यहां खाद्य निरीक्षक भी अपने दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सेल्फी लेते हुए उनका फोन तालाब में गिर गया. फोन की कीमत डेढ़ लाख रुपये थी, अब निरीक्षक साहब से रहा नहीं गया और उन्होंने तालाब को खाली कराने का फैसला कर लिया.
नहीं मिला फोन
खाद्य निरीक्षक के दोस्तों ने उनके फोन को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद गोताखोरों को काम पर लगाया गया लेकिन फोन मिलकर नहीं दिया. जिसके बाद निरीक्षक साहब ने तलाब को खाली करने के लिए मोटर लगना दी, और तलाब का पानी बाहर निकलवा दिया. तकरीबन चार घंटों तक ये सिलसिला चलता रहा और कलाब का तकरीबन 6 फुट पानी कम हो गया. जिसके बाद गोताखोर फोन हासिल कर सकें. इस मामले में निरिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.