प्रतापगढ़: शादियों में अक्सर मर्दों के ज़रिए हर्ष फायरिंग किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा इलाके में एक शादी में खुद दुल्हन ने खुशी में रिवॉल्वर से गोली चलाई. अब दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: ब्वॉयफ्रेंड संग बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आई आमिर खान की बेटी आइरा खान


पुलिस सुप्रिटेंडेंट अशोक तोमर ने मंगलवार को बताया कि जेठवारा थाना इलाके के लक्ष्मण का पुरवा निवासी गिरिजा शंकर पाण्डेय की बेटी रूपा पाण्डेय ने गुज़िश्ता 30 मई को अपनी ही शादी में जयमाल के दौरान अपने चाचा रामवास पाण्डेय की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलायी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.



उन्होंने बताया कि पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का नोटिस लेते हुए दुल्हन रूपा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सोमवार को मामला दर्ज कर लिया। रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.


(इनपुट: भाषा)


ZEE SALAAM LIVE TV