Jaipur News: जयपुर के सांगानेर में बीजेपी लीडर्स ने गुरुवार को मार्च निकाला. इसके साथ मार्किट को भी बंद रखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी लीडर्स और अन्य लोग यहां मुस्लिम बॉयज हॉस्टल के विरोध में ये रैली निकाल रहे थे. मार्किट को बंद रखने का ऐलान सांगानेर बचाओ संगरक्षक समीति ने किया था. जिसकी मांग है कि हॉस्टल को अलॉट की जा रही जमीन को कैंसिल किया जाए. आपको बता दें सांगानेर के इस इलाके में मुस्लिम बॉयज हॉस्टल के लिए जमीन अलॉट की गई थी. जिसका विरोध बीजेपी नेता और बाकि लोग कर रहे हैं.


बीजेपी एमएलए ने कही ये बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांगानेर से बीजेपी एमएलए अशोक लाहोटी के अनुसार ये हॉस्टल वक्फ बोर्ड के जरिए बनाए जाना है, और यह जमीन स्टेट माइनोरिटी कमीशन के जरिए फ्री दी गई है. जयपुर से एमपी रामचंद्र बोहरा ने भी इस रैली में हिस्सा लिया और गौशाला से सेक्टर 5 हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पहुंच मेमोरेंडम दिया. लोगों की डिमांड है कि इस अलॉटमेंट को कैंसिल किया जाए. क्योंकि इस पूरे इलाके में हिंदुओं की आबादी ज्यादा है.


इससे पहले हज हाउस के लिए अलॉट हुई थी जमीन


एमपी रामचंद्र बोहरा ने जानकारी दी कि इससे पहले हज हाउस के लिए जमीन अलॉट हुई थी. जिसके बाद हमने प्रोटेस्ट किया और राज्य की सरकार ने अलॉटमेंट कैंसल कर दिया. इसके साथ ही एमपी का कहना है कि यहां रह रहे 90 फीसद लोग हिंदू हैं. यहां एक दूसरे समाज के लिए हॉस्टल बनने की बिलकुल इजाजत नहीं दी जाएगी.


एमएलए अशोक लाहोटी ने दावा किया क्षेत्र के शांतिप्रिय लोग इसे बिलकुल भी स्वीकार नहीं करेंगे. कांग्रेस को एक समुदाय विशेष से लगाव है. हमने मुस्लिम आबादी वाले हॉस्टल के लिए जमीन आवंटित करने का सुझाव दिया है. आबादी हिंदू है."......अब देखना होगा सरकार इस मामले में क्या करती है. क्या इस फैसले को वापस लिया जाएगा.