Jiah Khan Verdict: जिया खान सुसाइड मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस जिया खान, एक अमेरिकी नागरिक, 3 जून, 2013 को अपने मुंबई के घर में मृत पाई गई थीं. सूरज पंचोली, जो उनके प्रेमी थे, जिनको पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था. जिया ने सुसाइड से पहले कथित रूप से छह पन्नों के पत्र पर सूरज पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.


जिया खान केस की पूरी टाइमलाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें जिया खान की डेड बॉडी उनके अपर्टमेंट में मिली थी. उन्होंने सुसाइड से पहले एक छह पन्नों का खत लिखा था. जिसके बिनाह पर पुलिस ने सूरज पंचोली के खिलाफ धारा 306 यानी खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तारकर लिया था. बता दें सूरज फेमस एक्टर अदित्य पंचोली के बेटे हैं. वह कथित तौर पर जिया खान के साथ रिश्ते में थे.


- 3 जून 2013 को जिया खानकी बॉडी फ्लैट नंबर 102 में पाई गई थी. जो सागर संगीत सोसाइटी मुंबई में स्थित है.
- June 7, 2013 को पुलिस ने 6 पेज का सुसाइड नोट जिया खान के घर से बरामद किया
- June 10, 2013 जिया खान के मामले में आरोप लदने के बाद जूहू पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया.
- July 2, 2013 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सूरज पंचोली को बेल दे दी, और वह 22 दिन जेल में काटने के बाद रिहा हो गए.
- October 2013 को जिया की माता राबिया खान ने मुंबई हाई कोर्ट का रुख किया और सीबीई जांच की मांग की.
- July 2014 में ये केस सीबीआई को हैंड ओवर किया गया
- December 2015 में सीबीआई ने एक रिपोर्ट पेश की और इस मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बताया. इसके कुछ दिन बाद राबिया ने कोर्ट का फिर से रुख किया और इस मामले को एसआईटी को देने की बात कही.
- February 2017 को कोर्ट ने एसआईटी जांच के याचिका को खारिज कर दियाय
- 15 March 2019 को जिया खान के मामले में ट्रायल शुरू किया गया.
- साल 2021 में ये मामला सीबीआई की विशेष अदालत को सौंप दिया गया. क्योंकि सत्र अदालत ने कहा था कि सीबीआई मामले का अधिकार क्षेत्र सत्र अदालत के पास नहीं है.
- March 21, 2023 को सरकारी साइड ने अपनी ओर से केस को बंद कर दिया, जिसमें 21 गवाहों के बयान दर्ज किया गए.
- April 20, 2023- दोनों साइड ने अपनी आखिरी दलीलें रखीं जिसके बाद कोर्ट ने फैसले के लिए 28 अप्रैल मुकर्रर की.
- Aprl 28, 2023- सूरज पंचोली को रिहा कर दिया गया