होटल के मेन्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में लिखी थी आपत्तिजनक बात, भड़के कांग्रेसी
होटल के मेन्यू कार्ड में इटालियन पास्ता, मैक्सिकन पास्ता, हैंगओवर पास्ता जैसे व्यंजनों के नाम ’इटैलियन राहुल गांधी’ कैप्शन के नीचे लिखे गए हैं.
इटावाः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर मजाक और मीम्स बनाए जाते रहे हैं. यहां तक कि विरोधियों के जरिए उनके लिए पप्पु जैसे शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन राहुल गांधी, उनकी पार्टी या किसी कार्यकर्ता की तरफ से इसके लिए कभी खुलकर विरोध नहीं किया गया. इस मामले में राहुल गांधी काफी उदारता और परिपक्वता का परिचय देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के एक होटल में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर कांग्रेसी भड़क गए और पार्टी कार्यकर्ताओं ने होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मेनू कार्ड पर लिख है ’इतालवी राहुल गांधी’
दरअसल, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक स्थानीय रेस्तरां के मेनू कार्ड में राहुल गांधी के नाम का मजाक उड़ाने के खिलाफ कांग्रेसी भड़क गए हैं. यहां के सिविल लाइंस क्षेत्र के एक रेस्तरां ने अपने मेनू कार्ड पर ’इतालवी राहुल गांधी’ शीर्षक के तहत कई इतालवी व्यंजनों का जिक्र किया है. इटालियन पास्ता, मैक्सिकन पास्ता, हैंगओवर पास्ता जैसे व्यंजनों के नाम ’इटैलियन राहुल गांधी’ कैप्शन के नीचे लिखे गए हैं.
माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी
होटल में खाने वाले किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता की जब इस मेन्यू पर नजर पड़ी तो उसने इसकी शिकायत होटल मालिक से की इसपर अपनी नाराजगी प्रकट की. इटावा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मेन्यू कार्ड को तुरंत वापस नहीं लेने और रेस्तरां से माफी मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा , जिसके बाद उन्होंने जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Zee Salaam