Increase Stamina: तनाव और भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान के साथ कई दिक्कतें हो जाती हैं. ऐसे में खराब दिनचर्या की वजह से सेक्सुअल लाइफ पर असर पड़ता है और घंटों दफ्तर में बैठने से वजन भी बढ़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारों का मानना है कि तनाव, भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए अच्छा खान-पान बहुत जरूरी होता है. इससे कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं. सेक्स लाइफ को अच्छा रखने और अपने वजन को कंट्रोल करने में एलोविरा (Aloe Vera) बहुत मुफीद माना जाता है.


सेक्स लाइफ होगी बेहतर
आयुर्वेद में एलोवेरा का जूस कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के काम आता है. एलोविरा में एक ऐसी चीज होती है जो सेक्स के लिए जरूरी प्रोटीन युक्त एक विशेष हार्मोन (testosterone) की पैदावार को बेहतर करती है. इसकी वजह से पुरुषों में सेक्स करने की चाहत पैदा होती है. साथ ही एलोविरा का इस्तेमाल करने से जिस्म को ताकत मिलती है.


यह भी पढ़ें: तालिबान के राज में किस तरह होता था सेक्स? अफगानिस्तान की इकलौती पॉर्न एक्ट्रेस ने बयान किया दर्द


वजन घटाने में फायदेमंद
एलोविरा चेहरे, बाल और जिस्म के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग तरह से फायदेमंद होता है. यह वजन घटाने में भी फायदेमंद होता है. एलोवेरा का शरबत आपकी चर्बी (Fat) को कम करने में फायदेमंद है. एलोवेरा में विटामिन A, B, C और E होता है. इसमें प्रोटीन और अमीनो एसिड्स की भी अच्छी मिकदार होती है. ये मेटाबोलिज्म को बेहतर करता है जिसकी वजह से वजन घटता है.


कैसे बनाएं शर्बत
एलोवरा के शरबत या जूस को बनाने के लिए एक एलोवेरा की बड़ी पत्ती, 2 चम्मच नींबू का रस, शहद और एक चम्मच पिसा हुआ गुड़ लें. आधा चम्मच जीरा, आधी सूखी लाल मिर्च, स्वादानुसार काला नमक, आधा चम्मच चाट मसाला और दो गिलास पानी लें. इन सब चीजों को मिलाकर मिक्सर में पीस कर शरबत तैयार कर लें. इस शर्बत को पीने से सेक्स लाइफ बेहतर होगी. इसके इस्तेमाल से वजन भी घटेगा. 


नोट: यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है. अगर आपको किसी भी तरह की बीमारी है तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. ज़ी सलाम इस तरह के इलाज का दावा नहीं करता है.


Video: